04
साशा ने 2015 में एयरटेल के साथ जुड़ी थीं. लोगों को उनका पहला विज्ञापन इतना पसंद आया कि कंपनी ने एक के बाद एक कई एड्स करा डाले. दरअसल, एयरटेल को तब ऐसे चेहरे की जरूरत थी, जिसमें आत्मविश्वास साफ-साफ छलकता हो और वो पहले से फेमस न हो, इसलिए साशा पर एयरटेल ने भरोसा जताया और फिर हर तरफ साशा छा गईं. फोटो साभार-@ricksharani/Instagram