Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeEntertainmentचिलचिलाती धूप और नंगे पांव, बप्पा के दरबार में पहुंचे शिव ठाकरे,...

चिलचिलाती धूप और नंगे पांव, बप्पा के दरबार में पहुंचे शिव ठाकरे, ‘खतरों के खिलाड़ी’ कंटेस्टेंट का दिखा अलग अंदाज

मुंबई. बिग बॉस खत्म हो गया है और अब दर्शकों को नए रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का इंतजार है. कई साल से चल रहे इस शो के नए सीजन के कंटेस्टेंट के कुछ नाम ओपन कर दिए गए हैं. इस सीजन में शो के लिए शिव ठक्कर को चुना गया है.

अब शिव ठाकरे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में अपना दम आजमाएंगे. शो से पहले ही शिव ठाकरे ने भगवान की शरण ली है. चिलचिलाती धूप में शिव ठाकरे गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर शिव ने भगवान की शरण ली. बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट रह चुके शिव ठाकरे अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ में चुने गए हैं.

शिव ठाकरे ने शुरू कर दी शो की तैयारियां

शो ने कुछ कंटेस्टेंट का नाम सार्वजनिक कर दिया है. जिनमें से शिव का भी नाम शामिल है. कलरफुल ड्रेस में पीले रंग की तौलिया ओढ़े दिखे शिव ठाकरे ने कहा कि ‘शो से पहले भगवान की शरण में आया हूं. मेरे पास जिगरा है वही लेकिर शो में जाउंगा. मुझे मंदिर आकर वैसी ही फील आ रही है जैसे एग्जाम से पहले आया करती थी. तब भी भगवान ही याद आते थे. आज भी जिंदगी की परीक्षा में भगवान याद आते हैं. भगवान गणपति से आर्शीवाद लेकर शो में एंट्री करूंगा.’

बिग बॉस में भी जीते थे लाखों दिल

शिव ठाकरे टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं. शिव ठाकने ने बिग बॉस के 16वें  सीजन में भी लाखों फैन्स बनाए हैं. अब खतरों के खिलाड़ी शो के लिए शिव ठाकरे ने कमर कस ली है. शिव ने मंदिर में पहुंचकर कहा कि, ‘ये बप्पा का ही आर्शीवाद है कि मैं रोडीज के बाद बिग बॉस में नजर आया. और अब जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में भी अपना दम दिखाउंगा. इस शो में जाने से पहले मैं काफी नर्वस हूं. मैं पहली बार इस शो का हिस्सा बनूंगा.

कई साल से थे शो के फैन

मैं लंबे समय से इस शो का फैन रहा हूं और हमेशा ही घर पर बैठकर इसे देखा करता था. आज इसका हिस्सा बनने पर मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मुझे हमेशा की तरह प्यार देते रहेंगे.’ शिव ठाकरे ने सबसे पहले रियालिटी शो रोडीज से अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद लगातार यह सिलसिला जारी रहा. बिग बॉस के बीते सीजन में भी शिव ठाकरे नजर आए थे. हालांकि शिव इस शो को जीतने में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद भी इस शो ने शिव को काफी पॉपुलरिटी दी है. अब शिव ठाकरे जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment