Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeEntertainmentश्रद्धा कपूर के बराबर मिल रही जाह्नवी को फीस, जूनियर एनटीआर की...

श्रद्धा कपूर के बराबर मिल रही जाह्नवी को फीस, जूनियर एनटीआर की फिल्म से साउथ में कर रहीं डेब्यू, मिल रहे इतने करोड़!

मुंबई. श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को शुरुआती ​दिनों में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कई बार कहा गया कि उन्हें स्थापित करने के लिए पिता बोनी कपूर ही हर फिल्म में पैसा लगा रहे हैं. इन सब बातों ने जाह्नवी को खासा परेशान किया लेकिन उन्होंने अपने काम पर फोकस रखा. बीते समय में आई अपनी फिल्मों जरिए वे यह साबित कर सकीं हैं कि मनोरंजन की दुनिया में टिक सकती हैं. पिछले कुछ समय से वे अपने पहले साउथ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. जाह्नवी साउथ के बड़े स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ फिल्म ‘एनटीआर 30’  (NTR30)में नजर आएंगी.

जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे के साथ साउथ की दुनिया में कदम रखना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है. बीते कई समय से जाह्नवी साउथ की दुनिया में कदम रखना चाह रही थीं लेकिन बात नहीं बन रही थी. फिर जाह्नवी के हाथ जूनियर एनटीआर की मेगा बजट मूवी हाथ लगी. अब इसके लिए जाह्नवी खासी मेहनत कर रही हैं ताकि अपना शत प्रतिशत दे सकें. फीस की बात करें तो जाह्नवी को पहली साउथ मूवी के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बराबर अमाउंट मिल रहा है.

‘साहो’ के लिए श्रद्धा ने लिए थे…
‘बाहुबली’ के हिट होने के बाद से प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म करना हर एक्ट्रेस का सपना है. ऐसे में जब फिल्म ‘साहो’ (Saho) की घोषणा हुई थी तो कई एक्ट्रेसेज से सम्पर्क किया गया था. ई टाइम्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से भी बात की गई थी लेकिन उन्होंने इसके लिए 7 करोड़ रुपये मांगे थे. इसके बाद श्रद्धा को ​फिल्म में लिया गया और उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए गए थे. अब बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म के लिए जाह्नवी को भी 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं. यानी जाह्नवी के लिए यह काफी बड़ा अमाउंट है. इसके बाद से जाह्नवी की मार्केट वैल्यू में इजाफा हो जाएगा.

‘कटप्पा’ के बाद 1 और बड़े रोल को ठुकरा चुके हैं संजय दत्त, बाद में खूब पछताए, फिर यूं की भरपाई…

कम समय में ही जाह्नवी को ​इतनी फीस मिलना दर्शाता है कि वे काफी सोच समझकर मनोरंजन जगत में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.

Tags: Janhvi Kapoor, Jr NTR, Katrina kaif, Shraddha kapoor

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment