Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeEntertainment18 साल के करियर में दी सुपर हिट फिल्में, कई बार हुई...

18 साल के करियर में दी सुपर हिट फिल्में, कई बार हुई रिजेक्ट, प्रोड्यूसर्स ने माना ‘पनौती’ और मांगने लगे कुंडली

नई दिल्ली. 44 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने ‘परिणीता’ (Parineeta) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. 18 साल पहले इस फिल्म में विद्या बालन के साथ ही साथ संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा जैसे सितारों की शानदार एक्टिंग देखने को मिली थी. यह फिल्म शरद चंद्र चटोपाध्याय की बंगाली नॉवल पर आधारित है. एक मजेदार बात बता दें कि अपनी डेब्यू फिल्म के लिए विद्या बालन ने 60 से ज्यादा बार स्क्रीन टेस्ट दिए थे. अब एक लंबे ब्रेक के बाद विद्या बालन अनु मेनन की फिल्म ‘नीयत’ से कमबैक कर रही हैं. वह इस फिल्म को हिट बनाने के लिए लगातार प्रमोशन कर रही है. वह फिल्म में जासूस का रोल प्ले करेंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के अलावा विद्या बालन ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने करियर के शुरुआत में कई टीवी शो में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या जब टीवी शो से वह बोर हुईं तो उन्होंने साउथ फिल्मों की तरफ रुख किया. और अच्छी बात ये रही कि वह साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म मिली से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही थीं. हालांकि बीच में किसी कारणवश ये फिल्म बनते बनते रह गई. बाद में उन्हें धक्का लगा की जब फिल्में बंद हुई लोगों ने उन्हें पनौती कहना शुरू दिया.

इस बार में खुद विद्या ही बता चुकी हैं. उन्होंने एक बार कहा था, ‘तब मुझे नहीं पता था कि हीरोइन बनना मेरे लिए कांटों का ताज साबित होगा. मुझे तो फिल्म में मेरे एक ऐड में मेरा काम देखने के बाद ही मुझे चुना गया था. मुझे जैसे ही मोहनलाल के साथ फिल्म मिली. ठीक वैसे ही मेरी झोली में मलयालम की 12 फिल्मों के ऑफर आ गए. इन सब से मैं सातवें आसमान पर थी. फिल्म का मैंने लुक टेस्ट भी पास कर लिया और फिल्म की आधी शूटिंग भी कर चुकी थी, लेकिन फिल्म बीच में लटक गई. उन दिनों मोहनलाल काफी सुपरहिट फिल्में दे चुके थे, साउथ में उनका काफी बड़ा नाम था. हालांकि जब इस फिल्म की शूटिंग रुकी तुरंत लोगों ने मुझे पनौती करार दे दिया था. मुझे उम्मीद थी कि जल्द ही मेरी दूसरी फिल्में शुरू होंगी लेकिन अखबारों से पता लगा कि पनौती करार दिए जाने के कारण मुझे कुछ फिल्मों से बाहर कर दिया गया .इन वजहों से मैं निराश होने लगी.’

अदाकारा ने आगे अपना दर्द बताते हुए कहा था, ‘मुझे नॉन डांसर और बदसूरत कह कर रिजेक्ट किया गया. एक प्रोड्यूसर ने तो फिल्म साइन करने से पहले मेरी कुंडली तक मांग डाली थी’. जब मैंने अपनी ऑफर की गई फिल्मों के पोस्टर में किसी और एक्ट्रेस का नाम और फोटो देखी तो मुझे काफी दुख हुआ. इन सब चीजों से मेरी आंखों से आंसू निकल पड़े.

Tags: Entertainment, Entertainment Special, Entertainment Throwback, Vidya balan

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment