Friday, June 2, 2023
Google search engine
Home Blog

2 टॉप एक्ट्रेस ने जब मनोज बाजपेयी के छुए पैर, शर्मिंदा हो गए थे एक्टर, बोले- ‘मिट्टी पलीद…’

0

02

तब्बू और मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘मिसिंग’ और ‘दिल पे मत ले यार’ में साथ काम किया था. फिल्म ‘मिसिंग’ में उनके ऑनस्क्रीन रोमांस ने फैंस का ध्यान खींचा था. दूसरी ओर, कैटरीना के साथ उन्होंने साल 2010 की फिल्म ‘राजनीति’ में काम किया था, हालांकि इसमें उनका साथ में कोई सीन नहीं था. प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ के प्रीमियर के दौरान मनोज को पूरी स्टार कास्ट के साथ फोटो के लिए पोज देने के लिए बुलाया गया. तब कैटरीना कैफ उनकी तरफ बढ़ीं, उनके पैर छुए और बोलीं, ‘आप शानदार एक्टर हैं.’ इससे एक्टर शर्मिंदा हो गए और उन्हें गले लगा लिया.

Source link

Apple iPhone 14 SOS Feature Helps in Rescue 10 Missing Hikers From California Canyon Trails All Details

0

Apple ने iPhone 14 के साथ SOS इमरजेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसने रिलीज के बाद से ही कई गंभीर घटनाओं में यूजर्स की मदद की है। कुछ महीनों पहले इसने खाई में गिरी एक कार में सवार लोगों की मदद की थी और अब, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple के SOS फीचर ने 10 लापता हाइकर्स की मदद की है। अलर्ट मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने इन 10 लोगों की जान बचाई। इनमें से कुछ हाइकिंग के लिए कथित तौर पर तैयार भी नहीं थे।

CBS News की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मई को वेंचुरा काउंटी शेरिफ के कार्यालय द्वारा जारी रिलीज कहती है कि अपर ओजई सर्च एंड रेस्क्यू टीम के सदस्यों को सबसे पहले हाइकर्स के बारे में रात के लगभग 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) अलर्ट मिला। हाइकर्स सांता पाउला कैन्यन में फंसे थे। इनमें से एक ने अलर्ट टेक्स्ट भेजने के लिए iPhone पर उपलब्ध Apple के आपातकालीन SOS फीचर का इस्तेमाल किया। इस अलर्ट के जरिए खोज और बचाव दल को हाइकर्स की संभावित लोकेशन के साथ-साथ कुछ और जरूरी जानकारी भी मिली।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Apple का SOS फीचर iPhone को स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने और लोकेशन की जानकारी शेयर करने में मदद करता है। लेटेस्ट iPhone मॉडल पर यह फीचर सैटेलाइट के जरिए अलर्ट को आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचाता है, भले ही फोन का सेल्युलर डेटा या वाई-फाई बंद हो।

सांता पाउला कैन्यन ट्रेल वेंचुरा काउंटी में करीब 6 मील (9.5 किलोमीटर) लंबी है, जिसमें 3,700 फीट से अधिक की ऊंचाई है। इस कैन्यन का आखिरी भाग एक पगडंडी है, जो सांता पॉल कैन्यन सेक्शन को दूसरे लंबी ट्रेल के साथ जोड़ता है और एक और पहले से ज्यादा ऊंचाई की ओर ले जाता है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि खोज और बचाव दल के तेरह सदस्य सांता पाउला कैन्यन ट्रेलहेड पर रात के लगभग 8:30 बजे पहुंचे। टीम ने लगभग 4 मील की दूरी तय की, जहां उन्हें हाइकर्स मिले। रात करीब 11.15 बजे टीम को लापता हाइकर मिले। उनमें से अधिकांश “हाइक के लिए तैयार नहीं थे” और उन्हें बचाव दल द्वारा भोजन, पीने का पानी आदि दिए गए। सुबह के लगभग 2:40 बजे बचाव दल और हाइकर्स ट्रेलहेड के अंत में पहुंचे, जहां वे अपने अभिभावकों के साथ मिले। अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

इससे पहले, iPhone 14 हैंडसेट में मौजूद SOS फीचर ने कैलिफोर्निया में एक गहरी खाई में गिरे दो लोगों की जान बचाई थी। खाई में गिरने के बाद iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने अपना काम किया और रेस्क्यू टीम को सटीक लोकेशन भेजी।

वहीं, एक अलग घटना में एक व्यक्ति ने दावा किया था कि iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उसकी पत्नी की कार की दुर्घटना के बारे में उसे सूचित किया, जिससे उसने पैरामेडिक्स के आने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता प्रदान की थी।

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Source link

Twitter पर आ रहा YouTube जैसा फीचर, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

0

Twitter Blue Benefits: एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, वे इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर लगातार नयी-नयी चीजें इंट्रोड्यूस करा रहे हैं. साथ ही साथ वे अपने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए ट्विटर की कई सर्विसेज पर शुल्क भी लगा चुके हैं. ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक (Blue Tick) के पैसे लग रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेनेवालों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलने लगी हैं.

इन सब के बीच, एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए नयी घोषणा की है. एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिन लोगों के पास ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन है, वो अब ट्विटर पर 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह वीडियो 8 जीबी तक का हो सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं, वे अब लंबा वीडियो भी ट्विटर पर शेयर कर पाएंगे.

2 घंटे के वीडियो (8जीबी) अपलोड कर सकते हैं यूजर्स

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर्स वेरिफाइड अकाउंट से अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकते हैं. ट्विटर, अपलोड किये जाने वाले वीडियो फाइल की साइज लिमिट को भी 2 जीबी से बढ़ाकर 8 जीबी किया गया है और अब आईओएस ऐप के जरिये भी वीडियो अपलोड किये जा सकेंगे. नया फीचर आने से ट्विटर पर लंबे वीडियो अपलोड करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी. ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 2 घंटे तक का वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे.

आपको बता दें कि ट्विटर ने सबसे पहले पेड सर्विस को अमेरिका, यूनाइडेट किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा में लॉन्च किया. इसके बाद भारत में भी पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत हुई. ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल यूजर्स को भारत में हर महीने लगभग 900 रुपये चुकाने होते हैं.

Source link

Instagram Down: ठप रहने के बाद दुरुस्त हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स हुए परेशान

0

Instagram Outage News: फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण दुनियाभर के यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा. Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram की सर्विसेज सोमवार को ठप हो गईं. हालांकि, अब इंस्टाग्राम वापस ठीक तरह से काम कर रहा है. एक टेक्निकल खामी के चलते हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के प्रवक्ता ने बताया- एक टेक्निकल खामी के चलते कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में दिक्कत हुई. हमने जल्द ही समस्या झेल रहे उन सभी यूजर्स के लिए खामी को दूर कर दिया जो इससे प्रभावित थे. जिन्हें इंस्टाग्राम को लेकर समस्या हुई, उनमें भारत सहित दुनियाभर के यूजर्स शामिल थे.

आउटेज रिपोर्ट करनेवाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम आज सुबह 4:00 बजे के करीब डाउन हुआ और दुनियाभर के लगभग 1.8 लाख यूजर्स ने आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया. रिपोर्ट करनेवाले कुल यूजर्स में से 87 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे थे, 9 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम की वेबसाइट को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे, वहीं 4 प्रतिशत अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. इनमें भारत में 10,000 से अधिक यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया, जिसमें 42 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन, 41 प्रतिशत ने इंस्टाग्राम ऐप के साथ और 16 प्रतिशत यूजर्स ने अकाउंट लॉगिन में समस्या को लेकर शिकायत की.

Source link

WhatsApp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका

0

WhatsApp’s Chat Lock Feature

दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये-नये फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अभी हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है.

whatsapp lock chat feature

व्हाट्सऐप ने नया चैट लॉक फीचर लॉन्च कर कहा है कि यह फीचर यूजर्स के सबसे इंटिमेट चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.

whatsapp new feature

व्हाट्सऐप ने कहा, किसी चैट को लॉक करने के बाद वह चैट इनबॉक्स से हटकर एक अलग फोल्डर में चला जाएगा, जिसे डिवाइस के पासवर्ड या बायोमीट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.

whatsapp update

व्हाट्सऐप में यूजर्स वन-टू-वन या ग्रुप में नाम पर टैप करके चैट लॉक का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिससे चैट्स लॉक हो जाएंगी.

how to use whatsapp chat lock feature ?

लॉक चैट्स को देखने के लिए यूजर्स को इनबॉक्स में स्क्रॉल डाउन कर लॉक्ड चैट पर टैप कर अपना फोन पासवर्ड या बायोमीट्रिक डालना होगा. व्हाट्सऐप ने कहा है कि लॉक चैट का मैसेज प्रिव्यू भी नहीं दिखेगा.

Source link

realme narzo n53 price features camera battery launch review rjv

0

Realme Narzo N53 Special Sale, Price, Offers, Availability: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme Narzo N53 नाम से किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 5000mAh की बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आये इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी है इसका डिजाइन और रियर कैमरा सेटअप, जो आईफोन 14 प्रो मैक्स से बहुत हद तक मिलता-जुलता है. लेटेस्ट आईफोन वाले लुक के अलावा, 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में रियलमी इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या ऑफर कर रही है, आइए जानें-

Source link

tech and auto news iphone 14 pro max lookalike realme narzo n53 smartphone under rs 10000 rjv

0

Realme Narzo N53 Price & Availability

Realme N53 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB. फोन का बेस वेरिएंट 8,999 रुपये में और टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है. Realme Narzo N53 की सेल 22 मई से शुरू है.

Source link

realme narzo n53 vs redmi a2 plus price features camera battery comparison smartphone under 10k rjv

0

Redmi A2+ स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 4GB + 64GB में अाता है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. वहीं, Realme N53 दो स्टोरेज वेरिएंट्स – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में उपलब्ध है. फोन का बेस वेरिएंट 8,999 रुपये में और टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है. Redmi A2+ की सेल 23 मई से और Realme Narzo N53 की सेल 22 मई से शुरू होगी.

Source link

Huawei Nova Y91 हुआ 7000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ धांसू हैं फीचर्स

0

Huawei ने ग्लोबल बाजार में Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हुवावे के इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले और 7,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। Nova Y91 में दमदार स्टोरेज के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको हुवावे के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

 

Huawei Nova Y91 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में Huawei Nova Y91 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह उपलब्ध होने पर सिंगल स्टोरेज में मिलेगा। कलर ऑप्शन के तहत यह फोन Starry Black और Moonlight Silver में आएगा।

 

Huawei Nova Y91 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Huawei Nova Y91 में 6.95 इंच की LCD Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Snapdragon 680 चिपसेट से लैस है। हुवावे के इस फोन में 8GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Nova Y91 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके साथ में एलईडी फ्लैश भी शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड EMU 13 के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 171.6mm, चौड़ाई 79.9mm, मोटाई 8.9mm और वजन 214 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

OnePlus 11 समेत इन स्मार्टफोन्स को मिला OxygenOS 13.1 अपडेट, मिलेंगे ऐसे दमदार फीचर्स

0

वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 के लिए एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 अपडेट जारी कर रहा है। यह अपडेट सिर्फ नए फीचर्स ही नहीं लेकर आया है, बल्कि OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10T समेत कई पुराने OnePlus स्मार्टफोन्स को भी अपना सपोर्ट प्रदान करता है।

इन OnePlus स्मार्टफोन्स को अब तक मिला OxygenOS 13.1 अपडेट:
इस लिस्ट में OnePlus 11R, OnePlus 10 Pro, OnePlus 10R, OnePlus 10T, OnePlus 9R, OnePlus 8T, OnePlus 11, OnePlus 9 Pro 5G, OnePlus 9 5G, OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro शामिल हैं।

इन OnePlus स्मार्टफोन्स को भविष्य में मिलेगा OxygenOS 13.1 अपडेट:
इस लिस्ट में OnePlus 9RT 5G, OnePlus Nord 2, OnePlus Nord 2T, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite शामिल हैं।

OxygenOS 13.1 के फीचर्स:
OxygenOS 13.1 के खास फीचर्स में Omoji फंक्शनेलिटी और लाइब्रेरी का विस्तार शामिल है जो कि OnePlus 8 Pro, 8T, 9, 9 Pro, 9R, 11 और 11R यूजर्स के लिए पर्सनलाइजेशन ऑप्शन में इजाफा करता है। इसके अलावा OnePlus ने नया TalkBack फीचर पेश किया है जो कि ऐप्स और फोटोज में इमेज की पहचान के लिए एडवांस इमेज रिकॉगनाइजेशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है।

एक अन्य खास चीज में जेन स्पेस ऐप है, जिसमें दो मोड डीप जेन और लाइट जेन हैं, जिसका उद्देश्य माइंडफुलनेस को बढ़ावा देना और यूजर्स को वर्तमान में फोकस करने में मदद करना है। इसके अलावा OnePlus 8 Pro, 8T, 9, 9 Pro और 9R  पर सिंपल मोड को होम स्क्रीन पर हेल्पफुल विजेट और क्विक ट्यूटोरियल के साथ बढ़ाया गया है, जिससे यह ज्यादा यूजर्स फ्रेंडली हो गया है।

गेमिंग लवर्स के लिए OxygenOS 13.1 अपडेट कई फायदे लेकर आया है, क्योंकि OnePlus ने गेम असिस्टेंट के लिए चैंपियनशिप मोड पेश किया है। यह मोड नोटिफिकेशन, कॉल्स और अन्य रुकावटों को रोककर एक बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करते हुए परफॉर्मेंस में इजाफा करता है। इसके अलावा अपडेट गेम एसिस्टेंट के लिए म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल भी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स गेमिंग के दौरान अपने पसंदीदा ट्रैक अपने हिसाब से सुन सकते हैं या मैनेज कर सकते हैं।

इसके अलावा, OnePlus 10 Pro यूजर्स को OxygenOS 13.1 अपडेट के साथ बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। अपडेट कई स्थितियों में बैटरी लाइफ का विस्तार करते हुए एक्सपीरियंस में इजाफा कर रहा है। OnePlus 11 यूजर्स के साथ OxygenOS 13.1 अपडेट धीरे-धीरे भारत में रोल आउट हो रहा है। OnePlus आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर यूजर्स के लिए अपडेट को रोलआउट करने का प्लान बना रहा है।

Source link