Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeSports4 Wickets for Bhuvneshwar Kumar in 20th over vs Gujarat Titans in...

4 Wickets for Bhuvneshwar Kumar in 20th over vs Gujarat Titans in IPL 2023 |W,W,W,W… एक ही ओवर में भुवनेश्वर ने गुजरात के 4 बल्लेबाजों को किया आउट, क्यों नहीं हुई हैट्रिक?

Bhuvneshwar Kumar- India TV Hindi

Image Source : IPL
Bhuvneshwar Kumar

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। गुजरात की पारी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम 220-225 के टोटल तक तो आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के शानदार स्पैल के चलते ऐसा हुआ नहीं। वहीं भुवी ने गुजरात की पारी के आखिरी ओवर के दौरान तो 4 विकेट ले लिए।

एक ही ओवर में विकेट्स की झड़ी

भुवी जब गुजरात की पारी का आखिरी ओवर डालने आए तो उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 186 रन था। लेकिन फिर भुवनेश्वर ने कहर मचा दिया। भुवी ने इस ओवर की पहली हा गेंद पर शतक ठोकने वाले शुभमन गिल को आउट कर दिया। वहीं इसके बाद अगली बॉल पर भुवी ने राशिद खान को आउट किया। तीसरी गेंद पर हैट्रिक चांस था, लेकिन भुवी ने इस बार नूर अहमद को रन आउट किया। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने एक रन लिया। इसके बाद भुवी ने अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को लॉन्ग ऑन पर कैच कराकर लगातार चैथा विकेट हासिल किया। लेकिन बीच में एक रन आउट के चलते उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।

भुवनेश्वर कुमार का आखिरी ओवर:

पहली गेंद- विकेट (शुभमन गिल)

दूसरी गेंद- विकेट (राशिद खान)
तीसरी गेंद- रन आउट (नूर अहमद)
चौथी गेंद- एक रन
पांचवीं गेंद- विकेट (मोहम्मद शमी)
छठी गेंद- बाय का एक रन

गुजरात ने बनाए 188 रन

वहीं मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस मैच में गिल के शतक के अलावा गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। उसके अलावा गुजरात की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment