Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeSportsCSK के इस गेंदबाज ने सुपर ओवर में दिलाई अपनी टीम को...

CSK के इस गेंदबाज ने सुपर ओवर में दिलाई अपनी टीम को जीत, 9 अप्रैल को IPL में करेगा एंट्री

भारत में इस वक्त आईपीएल 2023 का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। लीग का आगाज हो चूका है और हर तरफ T20 क्रिकेट का कमाल और धमाल देखने को मिल रहा है। वहीं लीग के कई स्टार प्लेयर अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण अपनी फ्रेंचाइजी के साथ अभी नहीं जुड़ पाए हैं। लेकिन वो खिलाड़ी टी20 में धमाल मचा रहे हैं।

आपको बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड को T20 सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। टी20 एशिया कप 2022 की चैंपियन रही श्रीलंका टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को पहले मुकाबले में सुपर ओवर में मात दी। इसमें सबसे बड़ा योगदान उस खिलाड़ी का रहा जिसका चेन्नई सुपर किंग्स को जोरों से इंतजार है।

महीश तीक्षाना CSK के स्पिन विभाग के एक अहम् खिलाड़ी हैं। पहले मुकाबले में महीश तीक्षाना नहीं खेले the जिस कारण टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह 9 अप्रैल तक ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। क्योंकि 8 अप्रैल तक श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज होनी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK vs GT: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में कौन मारेगा बाजी?

अब अगर T20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो तीक्षाना ने सुपर ओवर में शानदार फिरकी गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों को संभाले ही नहीं दिया। उन्होंने इस दौरे पर टीम को मिली पहली जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट लिए। बचा हुआ काम बल्लेबाजी में चरित असालंका ने कर दिया।

पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। शुरू से ही श्रीलंकाई टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी। विकेट तो गिर रहे थे लेकिन रन रेट नहीं कम हो रहा था। महज 5.1 ओवर में तीन विकेट गिर गए थे और सिर्फ 65 ही रन बन पाये थे। इसके बाद कुसल परेरा और असालंका ने चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत स्थित में लाकर खड़ा कर दिया।

असालंका ने 67 और परेरा ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत ही ख़राब हो गयी और मात्र 3 रन पर दो विकेट गिर गए। फिर कप्तान टॉम लैथम 27, डैरिल मिचेल 66 और मार्क चैपमैन 33 ने स्कोर आगे बढ़ाते हुए 130 पार पहुंचा दिया। अंत में एक गेंद पर सात रन चाहिए थे तभी ईश सोढ़ी ने छक्का लगाकर मैच टाई करवाया और सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।

सुपर ओवर में चला CSK के स्पिनर ने दिलाई जीत 

सुपर ओवर में बैटिंग पहले न्यूजीलैंड को मिली और गेंद थी महीश तीक्षाना के हाथों में। उनके सामने थे डैरिल मिचेल जिन्होंने पहली गेंद पर एक रन ले लिया। फिर सुपर ओवर की अगली गेंद तीक्षाना ने वाइड फेंक दी और दूसरी गेंद पर जिमी नीशम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

तीसरी गेंद आये नए बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने डॉट खेली और चौथी गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए और पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया। आखिरी गेंद पर चैपमैन तीक्षाना का दूसरा शिकार बने और कीवी टीम को सुपर ओवर में सीएसके के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 8 रन बनाने दिए और दो विकेट झटक लिए।

जवाब में श्रीलंका ने 2 गेंदों में ही मैच जीत लिया। पहली गेंद पर एडम मिल्ने के खिलाफ कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया। फिर दूसरी गेंद पर असालंका ने छक्का लगा दिया। तीसरी गेंद ओवर की नो थी और उस पर असालंका ने चौका लगा दिया। इस तरह 2 गेंदों पर टीम का स्कोर था 12 रन और जीत श्रीलंका के नाम हो चुकी थी। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 5 अप्रैल को और आखिरी मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment