सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने उनके नाम, उनके अवाज और उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने के लिए शिकायत की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सचिन तेंदुलकर के नकली आवाज और उनकी तस्वीर इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें काफी ज्यादा अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है। अब इस मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्शन सामने आया है। पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर मीम के रूप में सचिन के आवाज में काफी गलत वीडियो बनाई गई है। जिसके कारण आज अंत में उन्हें एक्शन लेना पड़ा है। सचिन आम तौर पर खुद को कॉन्ट्रोवर्सी के काफी ज्यादा दूर रखते हैं, लेकिन इस बार उनकी छवी को इसके कारण काफी ज्यादा हानि हो रही थी।