Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyटेस्ला भारत आयेगी या नहीं? जानिए एलन मस्क की कंपनी और सरकार...

टेस्ला भारत आयेगी या नहीं? जानिए एलन मस्क की कंपनी और सरकार के बीच कहां फंसा है पेच

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला ने भारत सरकार से संपर्क साधा है. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इस अधिकारी ने कहा कि सरकार टेस्ला को सीमा शुल्क पर कोई छूट नहीं देने का रुख ही कायम है क्योंकि इस समय सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है. नाम गोपनीय रखने का आग्रह करते हुए अधिकारी ने कहा, उन्होंने हमसे बैठक करने के लिए संपर्क किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना चाहती है और इसलिए कंपनी की ओर से सीमा शुल्क में छूट की पहले की गई मांग को स्वीकार नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, फिलहाल हमें नहीं पता कि वह उसी प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं या कोई अन्य प्रस्ताव ला रहे हैं.

हालांकि अधिकारी ने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय इस समय सीमा शुल्क में बिल्कुल भी कटौती नहीं कर रहा है. उसने ऐसे प्रस्ताव अपने वित्त मंत्रालय को विचार के लिए भेजे हैं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment