OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 19,999 रुपये है, लेकिन 6 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 18,728 रुपये में मिल रहा है।
बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,578 रुपये हो जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक मिल सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में f/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5जी, 4जी, LTE, वाई-फाई 6, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।