Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnology19GB की तगड़ी RAM और 100 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Honor X50i...

19GB की तगड़ी RAM और 100 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Honor X50i लॉन्च, बजट में धांसू फीचर्स

Honor ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Honor X50i पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन मार्केट में Honor X40i के सक्सेसर के तौर पर आया है, जिसे बीते साल जुलाई में पेश किया गया था। ऑनर एक्स50आई में Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 100 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 256GB तक स्टोरेज से लैस है। यहां हम आपको Honor X50i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Honor X50i की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Honor X50i के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,889 रुपये) है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan (लगभग 20,276 रुपये) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह  ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पिंक जैसे कलर्स में उपलब्ध है। हालांकि ग्लोबल रिलीज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
 

Honor X50i के स्पेसिफिकेशंस

Honor X50i में 6.73 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.6 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस जो कि 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor X50i के रियर में 100 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की मोटाई 7.48mm और वजन 179 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB RAM और 7GB तक वर्चुअल RAM दी गई है जो कि कुल मिलाकर 19GB RAM बनेगी। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment