Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnology786 नंबर वाली 8 करोड़ की कार में घूमता था अतीक अहमद,...

786 नंबर वाली 8 करोड़ की कार में घूमता था अतीक अहमद, कार कलेक्शन में लैंड क्रूजर से पजेरो तक शामिल

Atiq Ahmad Car Collection: उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार की रात करीब 10 बजे पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या (Atiq Ahmad Killed) कर दी गई. अतीक और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया था. जब हमलावरों ने गोलियां चलायीं, तब दोनों भाई मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. अतीक अहमद के सिर में एक गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया. पुलिस का कहना है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे.

लग्जरी कारों का शौकीन था अतीक अहमद

पूर्व सांसद और विधायक अतीक अहमद के बारे में कहा जाता है कि उसे लग्जरी गाड़ियों को अपने काफिले में शामिल करना और उनमें घूमना पसंद था. अतीक के पास लैंड क्रूजर, पजेरो, मर्सिडीज जैसी कई गाड़ियां थीं. इसके साथ सबसे चर्चित उसकी हमर कार थी. अतीक ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में इस कार की खूब शोबाजी की थी. सबसे खास इस कार का नंबर था. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की आखिरी तीन अंक 786 था.

अतीक अहमद के बेड़े में कौन-कौन गाड़ियां शामिल

अतीक अहमद के बारे में यह कहा जाता था कि वह अपनी रॉबिनहुड इमेज का दिखावा करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि उसे अाधुनिक हथियारों और लग्जरी गाड़ियों का बड़ा शौक था. भारत की सबसे महंगी गाड़ियां अतीक के काफिले में अक्सर देखी जाती थीं. कई बार वह इन लग्जरी गाड़ियों की सवारी करता नजर आता था, तो कई बार वह ड्राइविंग सीट पर भी नजर आ जाता था.

अतीक अहमद के नाम पर 5 कार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली अतीक ने ज्यादातर महंगी गाड़ियों को अपने या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर नहीं खरीदा था. अतीक के नाम पर केवल 5 गाड़ियां थीं. इनमें 1991 मॉडल की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1990 मॉडल की मारुति जिप्सी, 1993 मॉडल की महिंद्रा जीप, 1993 मॉडल की पिएजो जीप और 2012 मॉडल की पजेरो कार शामिल थी. खबरों की मानें, तो पुलिस ने पिछले ही महीने उसकी कुछ लग्जरी कारों को जब्त कर लिया था.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment