Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyA Youtuber bought sealed iphone 1 Rs 32 lakh for Unboxing

A Youtuber bought sealed iphone 1 Rs 32 lakh for Unboxing

आईफोन फर्स्‍ट जेनरेशन जिसे ‘iphone 1′ भी कहते हैं, उसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2007 में आया था ‘आईफोन 1’। इसकी 61 लाख से ज्‍यादा यूनिट्स सोल्‍ड हुई थीं। ये कारवां अब आईफोन 14 (iphone 14) तक पहुंच गया है। 16 साल बाद अगर किसी को आईफोन 1 मिल जाए, तो खबर बनती है। इससे भी दो कदम आगे एक यूट्यूबर के हाथ लगा है सील पैक्‍ड ‘आईफोन 1’। यूट्यूबर का दावा है कि आईफोन को पाने के लिए उसने लगभग 32 लाख रुपये चुकाए हैं। 

आईफोन इस्‍तेमाल करने वाले ज्‍यादातर लोगों को तो यह याद भी नहीं होगा कि आईफोन 1 के बॉक्‍स में क्‍या-क्‍या था। जून 2007 में जब ऐपल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स (Steve Jobs) ने आईफोन को अनवील किया था, तब उन्‍होंने उसे एक iPod, एक फोन और एक इंटरनेट कम्युनिकेटर बताया था। 

अब यूट्यूबर MKBHD ने एक नीलामी में आईफोन पर कब्‍जा जमाया है। उनके मुताबिक, आईफोन 1 को हासिल करने के लिए उन्‍हें 40 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख रुपये चुकाने पड़े। यह सब उन्‍होंने किया आईफोन की अनबॉक्सिंग के लिए। खास यह है कि MKBHD के हाथ एक सील पैक्‍ड आईफोन लगा था, जोकि बेहद दुर्लभ है और उसे अनबॉक्‍स करने से आईफोन की कीमत कम हो गई होगी। 

अपने वीडियो में यूट्यूबर ने बताया कि आईफोन की कीमत बहुत ज्‍यादा थी। पैकेजिंग में थोड़ी कमी थी, लेकिन अंदर मौजूद सारे इक्विपमेंट अछूते थे, यानी 16 साल से उन्‍हें हाथ नहीं लगाया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आईफोन को प्‍लास्टिक से कवर किया गया है, जोकि आजकल के आईफोन्‍स में नहीं होता। 

याद रहे कि आईफोन 1 में 3.5 इंच का डिस्प्ले था। फोन लॉन्‍च होने के बाद कई कमियां भी लोगों ने उजागर की थीं, जिन पर बाद में ऐपल ने काम किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आईफोन के बॉक्‍स में ईयरफोन, स्टिकर व यूजर मैनुअल भी हैं। बॉक्‍स में चार्जर और चार्जिंग केबल भी दिखती है। ‘आईफोन 1′ को 499 डॉलर यानी करीब 41 हजार रुपये में लॉन्‍च किया गया था।  
 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment