Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyAC खरीदने का बिल्कुल सही मौका, कीमत हुई इतनी कम... धड़ाधड़ हो...

AC खरीदने का बिल्कुल सही मौका, कीमत हुई इतनी कम… धड़ाधड़ हो रही सेल

Flipkart Appliances Bonanza Sale AC Offers : फ्लिपकार्ट पर अप्लायंसेज बोनांजा सेल चल रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह 20 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान कई होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं एयर कंडीशनर पर बेस्ट डील्स क्या हैं-

Whirlpool Convertible 4-in-1 Cooling 2023

यह 0.8 टन की क्षमतावाला एक 4 इन 1 कन्वर्टिबल एसी है. ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड के साथ आनेवाले इस एसी की कीमत 55,900 रुपये है लेकिन सेल में यह 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. हर महीने 1,020 रुपये की EMI देकर आप इसे खरीद सकते हैं. इसमें 3 Star BEE रेटिंग दी गई है.

Realme TechLife 2023 Range

इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1 टन की है. यह 4 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी है. फ्लेक्सी कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस यह एसी 48,999 रुपये के बजाय 29,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह 4 इन 1 कन्वर्टिबल एसी है और 1,009 रुपये की EMI पर यह आपका हो सकता है.

CARRIER 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC

55,690 रुपये कीमत वाला यह एसी 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. हर महीने 985 रुपये की EMI पर भी यह उपलब्ध है. इसकी क्षमता 0.8 टन की है. ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड के साथ आनेवाले इस एसी को 3 Star BEE रेटिंग दी गई है.

MarQ by Flipkart 2023 Range 0.8 Ton 3 Star Split Inverter

टर्बो कूल टेक्नोलॉजी पर काम करनेवाले इस एसी को 45,499 रुपये के बजाय 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. यह 4 इन 1 कन्वर्टिबल एसी 950 रुपये की EMI पर भी उपलब्ध है. ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड के साथ आनेवाले इस एसी की क्षमता 0.8 टन की है और इसे 3 Star BEE रेटिंग दी गई है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment