Fake Sick Leaves: अपने ऑफिस में आप ऐसे लोगों को जरूर जानते होंगे, जिन्होंने कभी न कभी सर्दी, खांसी या जुकाम का बहाना बनाकर अपने बॉस से छुट्टी मांगी हो. अब यह बहाना नहीं चलनेवाला है, क्योंकि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसे बहाने बनानेवालों की पोल खोल देगा. जी हां, कुछ रिसर्चर्स ने दावा किया है कि एआई की मदद से किसी शख्स को सर्दी, खांसी या जुकाम है या नहीं इसका पता लगाया जा सकता है.
ai can find if people have a cold from tone of their voice no more fake sick leaves now rjv
Related articles