Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyAirtel की नयी सर्विस, UPI और कार्ड का झमेला खत्म, चेहरा दिखाकर...

Airtel की नयी सर्विस, UPI और कार्ड का झमेला खत्म, चेहरा दिखाकर होगा पेमेंट

Face Recognition Payment System By Airtel : तकनीक ने हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी है! बैंक से पैसे निकालने को ही ले लें. पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. Airtel Payment Bank ने यह सर्विस शुरू की है.

चेहरा दिखाकर कैसे होगा पेमेंट?

नयी फेस रिकग्निशन पेमेंट सर्विस के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा. इसके बाद ग्राहक आधार नंबर और फेस दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे. एयरटेल ने इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के साथ पार्टनरशिप की है.

आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विस

एयरटेल पेमेंट बैंक से यूजर्स फेस दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. साथ ही, मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस की जानकारी भी पा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह कि जिनका एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट नहीं हैं, तो भी वे NPCI की गाइडलाइन के तहत पैसों का लेनदेन कर पाएंगे.

देना होगा आधार कार्ड नंबर

फेस रिकग्निशन के साथ यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना होगा. इससे बैंक के लिए यूजर को वेरिफाई करना संभव हो सकेगा. इस सुविधा से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी, जिन्हें बैंक में बार-बार फिंगरप्रिंट मैच कराना पसंद नहीं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment