क्या है फोटो में?
आनंद महिंद्रा ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें महिंद्रा कमांडर जीप (Mahindra Commander Jeep) के बोनट पर एलईडी टीवी रखी हुई है और यह सब कुछ एक कमरे में रखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा है- धन्यवाद, हम आनंदित हुए. (और यह सबसे बड़ी ‘डैशबोर्ड’ डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसे आज तक मैंने देखा है).