Apple Store Opened in Mumbai: देश का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई में लॉन्च हो गया है. इस फ्लैगशिप रिटेल स्टोर की ओपनिंग सुबह 11 बजे हुई. इस ओपनिंग इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक भी पहुंचे और उन्हीं के हाथों स्टोर की ओपनिंग भी हुई. बता दें टिम कुक कल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं. स्टोर की ओपनिंग होने से पहले ही यहां स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी थी. Apple के अनुसार वे देश में अपने दो स्टोर्स खोलने वाली है. पहला आज मुंबई में खोला गया जबकि, दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली में खोला जाने वाला हैं.
apple first store to open in mumbai bandra kurla complex today ceo tim cook to inaugurate the store people seen in queue since morning sbh
Related articles