Apple India Sales Nears 6 Billion Dollar: आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc) ने भारत में बिक्री के मामले में नयी ऊंचाई हासिल की है. देश में ऐपल की सेल 6 अरब डॉलर तक के नये उच्च स्तर तक पहुंच गई है. ऐपल का रेवेन्यू भारत में लगभग 50% बढ़ा है, जो साल की शुरुआत में 4.1 अरब डॉलर तक था. यह जानकारी तब साझा की गई जब ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ऐपल का पहला स्थानीय स्टोर खोलने के लिए भारत आये हैं.
apple india sales nears 6 billion dollar tim cook apple india retail store open rjv
Related articles