Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyApple iphone sales increase in india Three out five smartphones sold above...

Apple iphone sales increase in india Three out five smartphones sold above rs 45000 were iPhones

Apple के स्मार्टफोन इन दिनों भारत में काफी ज्यादा खरीदे जा रहे हैं। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट को लेकर आई एक ताजा रिसर्च बताती है कि 2023 की पहली तिमाही में खरीदे गए हर पांच में से तीन स्मार्टफोन iPhone थे। यह आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। Apple प्रीमियम सेग्मेंट में इन दिनों छाई हुई है। आंकड़े कहते हैं कि 45 हजार रुपये से ऊपर की कीमत के बिकने वाले स्मार्टफोन्स में 62% पर एपल का कब्जा है। कहा जा रहा है कि एपल अब भारत में अपने रीटेल स्टोर खोलकर इस पकड़ को और ज्यादा मजबूत करने की तैयारी में है। 

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए नई रिसर्च रिपोर्ट निराश करने वाली हो सकती है। Counterpoint Research ने साल की पहली तिमाही यानि Q1 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट पेश की है। ईयर ऑन ईयर ग्रोथ की बात करें तो यहां स्मार्टफोन मार्केट को 19% का नुकसान हुआ है। यानि साल के पहले तीन महीनों में स्मार्टफोन शिपमेंट में 19% की गिरावट आई है। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब स्मार्टफोन मार्केट में शिपमेंट्स की संख्या घटी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता का मूड अब बदल रहा है। प्रोमोशनल पीरियड सेल्स में ही अधिकतर स्मार्टफोन भारत में बिक रहे हैं। 

वहीं, Apple के लिए यह रिपोर्ट सकारात्मक संकेत दे रही है। Samsung भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस वक्त टॉप कंपनी का तमगा पहने है। जबकि प्रीमियम सेग्मेंट में एपल का सिक्का चल रहा है। 45 हजार रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन की बिक्री में 62% हिस्सा Apple का है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कुल हिस्सेदारी की बात की जाए तो यहां एपल 6% मार्केट शेयर करती है। जबकि ईयर ऑन ईयर शिपमेंट ग्रोथ में इसने Q1 2023 में 50% की बढ़त हासिल की है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने हाल ही में भारत में अपने Apple Store की शुरुआत की है, जिससे इसकी छवि और पकड़ देश में और ज्यादा मजबूत हुई है। रिसर्च फर्म की एनालिस्ट शिल्पी जैन के मुताबिक, कस्टमर बिहेवियर अब बदल रहा है। अधिक डिमांड प्रोमोशनल पीरियड में ही देखी जा रही है। तिमाही में Repulic Day Sale के आसपास स्मार्टफोन डिमांड में एकदम से तेजी देखी गई, जबकि सेल पीरियड के खत्म हो जाने के बाद डिमांड एकदम से गिर गई। 

5G स्मार्टफोन के लिए सुनहरा दौर
रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि भले ही देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट कम हुई हों लेकिन, 5G स्मार्टफोन की बिक्री तब भी बढ़ी है। वर्तमान में स्मार्टफोन मार्केट में 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 43% है। जबकि ईयर ऑन ईयर ग्रोथ में भी इस सेग्मेंट ने 23% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। 5G हैंडसेट्स के लिए आने वाला वक्त भी अच्छा बताया गया है। इनकी डिमांड में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है। साल की दूसरी और तिमाही में भी यह ग्रोथ ऐसे ही जारी रहने का अनुमान जताया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment