2-Wheeler Charger Refund: इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदने वालों के लिए गूड न्यूज है. अगर आपने चार्जर के लिए अलग से पैसे दिये हैं, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी आपको चार्जर के पैसे वापस लौटाने वाली है. ओला, एथर, हीरो, टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को चार्जर के लिए वसूले गए कुल 288 करोड़ रुपये की रकम वापस करने जा रही हैं.
सरकार ने नोटिस जारी कर कही थी यह बात
केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनियों को इसके लिए नोटिस जारी किया था. ये कंपनियां सरकार से फेम सब्सिडी लेने के बाद भी ग्राहकों को उसका पूरा फायदा नहीं दे रही थीं. ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और कंपनियों को नोटिस भेजा. इसके बाद कंपनियों ने चार्जर के लिए लिये गए पैसे लौटाने का फैसला लिया है.
EV ग्राहकों को वापस मिलेंगे इतने रुपये
ईवी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदनेवाले ग्राहकों से चार्जर के लिए अलग से 10,000 से 15,000 रुपये तक चार्ज किये हैं. ग्राहकों को ये पैसे वापस मिलेंगे. EV पर सब्सिडी का जोर-शोर से प्रचार होने के बाद साल 2023 में ग्राहक चार्जर की अलग से कीमत लेने की शिकायत करने लगे. इस पर संज्ञान लेते हुए भारी उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को नोटिस जारी किया. ओला इलेक्ट्रिक ने इस संबंध में 4 मई, गुरुवार सुबह Twitter पर अपना बयान जारी किया है.
Important Update. pic.twitter.com/G0GM46UApM
— Ola Electric (@OlaElectric) May 4, 2023