Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyCitroen C3 एयरक्रॉस मारुति की Grand Vitara और हुंडई की Creta को...

Citroen C3 एयरक्रॉस मारुति की Grand Vitara और हुंडई की Creta को देगी टक्कर, जानें इसकी खूबियां

Citroen C3 Aircross SUV : कारों के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन खबर है और वह यह कि लंबे इंतजार के बाद ऑटोमोबाइल मार्केट में कई स्पाई शॉट्स आने के बाद आखिरकार सिट्रोएन ने दुनिया के सामने अपनी लेटेस्ट सी3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी को पेश कर दिया है. सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी हचबैक पर आधारित है. कार निर्माता कंपनी का मानना है कि यह एक सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे सी3 एयरक्रॉस कहा जाता है. आइए, जानते हैं कि सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी की खासियत क्या है…

डिजाइन

जब आप C3 एयरक्रॉस को सामने से देखते हैं, तो आप देखेंगे कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक C3 और C5 एयरक्रॉस का मिश्रण है. इसका फ्रंट C5 एयरक्रॉस से स्टाइल की तरह लुक देता है. वहीं, दूसरी ओर हेडलैम्प्स C3 हैचबैक के समान हैं. इसके साथ ही, सिट्रोएन सी3 साइड प्रोफाइल में दरवाजों पर ब्लैक क्लैडिंग अलग लुक देती है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस को भी 200 एमएम पर रखा गया है. एसयूवी में 17 इंच के पेंटागोनल डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार की लंबाई 4.3 मीटर है और इसकी व्हीलबेस 2671 एमएम है. इसमें तीसरी सीट डाउन करने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके पीछे की ओर C3 एयरक्रॉस में समान दिखने वाले टेल लैंप्स सेटअप मिलते हैं, लेकिन इसमें बीच में एक मोटा काला कनेक्टिंग एलिमेंट मिलता है. कॉम्पैक्ट SUV का पिछला सिरा C3 के पिछले प्रोफाइल के अधिक मस्कुलर मॉडल जैसा दिखता है.

फीचर्स

C3 एयरक्रॉस ने C3 हैच से 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जैसे है. यह 110PS यूनिट और 190Nm का मंथन करती है और इसे केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. इसका इंटीरियर सी3 जैसा है, लेकिन एक अलग ब्लैक और बेज डुअल-टोन थीम में कवर किया गया है. इसमें थोड़ा ट्वीक्ड डैशबोर्ड डिजाइन है. सी3 एयरक्रॉस अनिवार्य रूप से एक 7-सीटर एसयूवी है, लेकिन रेनो ट्राइबर की तरह इसकी तीसरी पंक्ति की सीटों को हटाया जा सकता है.

खासियत

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस अनिवार्य रूप से एक तीन-पंक्ति एसयूवी है, लेकिन अधिक बूट स्पेस के लिए तीसरी पंक्ति की सीटों को हटाया जा सकता है.

  • सिट्रोएन सी3 में 110PS और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है.

  • 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, सिक्स एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) तक की सुविधा है.

  • इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है.

किसे देगी टक्कर

सिट्रोएन की सी3 सी3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. इसके साथ ही, यह मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस और रेनो ट्राइबर से भी मुकाबला करेगी.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment