Surgical Chip Implant for Alcohol Deaddiction: कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. चीन लंबे समय से लोगों में बढ़ती शराब की लत से जूझ रहा है. यहां हर साल औसतन शराब से सात लाख से अधिक लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. इससे निपटने के लिए चीन ने एक नयी तकनीक डेवलप की है. इसके तहत पांच मिनट में सर्जिकल चिप इंप्लांट कर शराब की लत से पीड़ित शख्स को उससे छुटकारा दिलाने का दावा किया गया है. इस चिप को ऐसे डिजायन किया गया है कि वह शराब की लत से पीड़ित व्यक्ति को उससे छुटकारा दिलाने में मदद करता है. क्लिनिकल ट्रायल के तौर पर 36 साल के एक शख्स में यह चिप ट्रांसप्लांट की गई है.
पांच महीने तक शराब से दूर रखेगी यह चिप
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय लियु, चीन में सर्जिकल चिप प्रत्यारोपित करानेवाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. उन्हें सेंट्रल चीन स्थित हुनान ब्रेन हॉस्पिटल में अप्रैल महीने में यह चिप लगायी गई है. संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वाइस प्रेसिडेंट और सर्जन डॉ हाओ वीई के नेतृत्व में किया गया यह चिप इंप्लांट एक क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा है. रिपोर्ट की मानें, तो यह चिप पांच महीने तक शराब की लत को दूर कर सकती है. हाओ ने कहा कि चिप, जब प्रत्यारोपित किया जाता है तो नैल्ट्रेक्सॉन छोड़ता है, जो शरीर में अवशोषित होता है और मस्तिष्क में रिसेप्टर्स को लक्षित करता है. नैल्ट्रेक्सॉन एक पदार्थ है, जो आमतौर पर नशे की लत को रोकने के लिए उपचार में उपयोग किया जाता है.
शराब की लत कैसे छुड़ाएगी चिप?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लियू की सर्जरी अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में की गई थी, लेकिन चिप के साइड एफेक्ट और असर को समझने के बाद इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. डॉ हाओ वीई ने शराब छुड़ानेवाली इस सर्जिकल चिप का नाम अल्कोहल क्रेविंग चिप रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नयी चिप यानी इम्प्लांट को स्किन के ठीक नीचे ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस चिप को सामान्य सर्जरी से ही मरीज में ट्रांसप्लांट किया जाता है. सर्जरी के बाद यह खास तरह का केमिकल नैल्ट्रेक्सॉन रिलीज करती है. शरीर इस केमिकल को सोखने का काम करता है. यह दवा ब्रेन के उस हिस्से को ब्लॉक करने का काम करती है, जो शराब पीने के लिए संदेश भेजने का काम करता है. ऐसे में इससे अल्कोहल सेवन की चाहत कम होती है. चिप के पहले तक शराब छुड़ाने के लिए डाईसल्फीरम दवा का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन इसके कई साइडएफेक्ट सामने आने की वजह से अब इसकी जगह नैल्ट्रैक्सॉन ने ले ली है.