Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyFM Radio must be present and enabled all mobile phones government issues...

FM Radio must be present and enabled all mobile phones government issues advisory more details

एफएम रेडियो (FM Radio) को भारत सरकार ने हरेक स्मार्टफोन में होना अनिवार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। पिछले कुछ सालों में मोबाइल हैंडसेट्स में FM Radio एप्लीकेशन मिलना धीरे धीरे कम होता जा रहा है। फीचर फोन या फिर लो बजट फोन में ही FM Radio दिया जा रहा है। लेकिन भारत सरकार ने इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA), और मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAID) को निर्देश जारी कर कहा है कि अब से भारत में मिलने वाले प्रत्येक स्मार्टफोन में एफएम रेडियो होना चाहिए। 

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें रेडियो को फोन में अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। रेडियो, कम्युनिकेशन के लिए सबसे पुराने और सबसे प्रभावी साधनों में से माना जाता है। किसी भी प्राकृतिक आपदा या आपातकालीन स्थिति में रेडियो के माध्यम से सूचना जारी की जा सकती है, अलर्ट भेजे जा सकते हैं और जन-सामान्य के साथ संपर्क बनाए रखा जा सकता है। इसके अलावा सूचना और मनोरंजन के साधन के रूप में भी रेडियो काफी पॉपुलर है। रेडियो को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के पीछे सरकार का मकसद दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक रेडियो सर्विस पहुंचाना भी है। 

FM Radio के हरेक स्मार्टफोन में मौजूद होने से रेडियो सर्विसेज उन लोगों तक भी पहुंच सकेंगी जिनके पास इस तरह के संसाधन नहीं हैं कि वे अलग से रेडियो सेट खरीद सकें और इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा रेडियो सर्विसेज के माध्यम से मुश्किल हालातों में भी देश के सभी नागरिकों तक सरकार संपर्क बनाकर रख सकती है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से कहा गया है कि अगर स्मार्टफोन में रेडियो फीचर पहले से मौजूद है तो इसे डिसेबल नहीं किया जाना चाहिए। और अगर, स्मार्टफोन में यह पहले से मौजूद नहीं है तो इसे शामिल किया जाना चाहिए। 

अधिकतर स्मार्टफोन्स में रेडियो एफएम की एप्लीकेशन मौजूद होती है, लेकिन मेन्युफेक्चरर की ओर से इसे डिसेबल कर दिया जाता है। Apple भी उन कंपनियों में से एक है जो अपने स्मार्टफोन्स में एफएम रेडियो उपलब्ध नहीं करवाती है। भारत सरकार ने इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAID) को निर्देश जारी कर दिए हैं कि FM Radio स्मार्टफोन्स पर आसानी से उपलब्ध होना चाहिए। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment