Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyGoogle ने किया अपने नए Pixel Fold फोन का खुलासा, Samsung और...

Google ने किया अपने नए Pixel Fold फोन का खुलासा, Samsung और Vivo को देगा टक्कर

Google ने आखिरकार Google Pixel Fold का खुलासा किया है। बीते कई महीनों से आगामी फोल्ड से संबंधित लीक्स और अफवाहें ऑनलाइन नजर आई थीं। ऐसा पहली बार है जब सर्च इंजन दिग्गज ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि की है। Google ने यूट्यूब और ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक टीजर वीडियो में Pixel Fold स्मार्टफोन का खुलासा किया है। अगले हफ्ते Google I/O आयोजित होने वाला है, जिससे पहले ही इस फोन का टीजर जारी किया गया है। आइए Google Pixel Fold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

 

Google Pixel Fold की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Google Pixel Fold की अनुमानित कीमत $1,700 (लगभग 1,38,875 रुपये) होगी। उपलब्धता की बात करें तो Pixel Fold  की बिक्री आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है।
 

Google Pixel Fold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टेक दिग्गज द्वारा शेयर की गई वीडियो से पता चला है कि गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक वर्टिकल हिंज है जो टैबलेट जैसे डिस्प्ले की तरह ओपन होता है। इसी प्रकार Samsung Galaxy Fold लाइनअप भी ओपन होती है। फोन के बंद होने पर यूजर्स को इस्तेमाल के लिए एक एक्सटरनल टचस्क्रीन मिलती है। हाल ही में लॉन्च हुई गूगल पिक्सल लाइनअप की तरह रियर में एक कैमरा बार दिया गया है। हालांकि, यह अन्य मॉडल के जैसा उभरा हुआ नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Pixel Fold में 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो ओपन होने पर 7.6 इंच टैबलेट जैसी हो जाती है। प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। कथित तौर पर फोल्डेबल फोन पर सबसे दमदार हिंज दिया गया है। Google Pixel Fold के बारे में अधिक जानकारी 10 मई को Google I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में आएगी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment