Google Pixel 7a का रिटेल बॉक्स लॉन्च से पहले सामने आया है. इसके अलावा, फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली हुई है. Google Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी. Pixel 7a की कीमत भारत में 11 मई को लॉन्च होने पर ही सामने आएंगी, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि फोन 50,000 रुपये के सेगमेंट में आयेगा. बता दें कि Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था.
google pixel 7a price in india 2023 expected specifications rjv
Related articles