Pixel 8 Pro may also use Samsung GN2 1/1.12 “
— Ice universe (@UniverseIce) April 23, 2023
जाने-माने टिप्सटर Ice Universe ने दावा किया है कि Pixel 8 Pro में Samsung ISOCELL GN2 प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। इस 1/1.12 इंच सेंसर को सैमसंग द्वारा 2021 में पेश किया गया था। यह एक 50 मेगापिक्सल इमेज सेंसर है, जिसके लेकर दावा किया गया था कि क्वाड पिक्सेल-बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ बड़े 2.8-माइक्रोन पिक्सल आकार का इस्तेमाल करके कम रोशनी में बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। यह यूजर्स को 480fps पर फुल-एचडी वीडियो या 120fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता प्रदान करता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि, पहली बार ऐसी अफवाह नहीं आई है कि Google अपने Pixel 8 सीरीज फोन में Samsung के GN2 सेंसर लेकर आ रहा है। बीते साल दिसंबर में, डेवलपर Kuba Wojciechowski ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के कैमरा फीचर्स में इसी सेंसर के आने का सुझाव दिया था।
कुछ दिनों पहले Pixel 8 और Pixel 8 Pro के केस (कवर) के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिससे एक सुझाव मिला था कि स्मार्टफोन में क्या मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इन रेंडर्स से पता चला था कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल पुराने वाले मॉडल जैसे ही होंगे।
अगले महीने कंपनी अपनी वार्षिक Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली है। अगर कंपनी ने बीते साल जैसा ही किया तो इस इवेंट में Pixel 8 सीरीज के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने से लेकर Pixel 7a और अनुमानित Pixel Fold को पेश किए जाने की संभावना है। दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारी पिछली कई लीक्स से सामने आ चुकी हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने आगामी इवेंट में फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।