Google Pixel Fold Price: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल भी फोल्डेबल फोन की रेस में उतर चुकी है. कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट दिया है. पिक्सल फोल्ड फोन को गूगल ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1799 डॉलर (लगभग 1,47,405 रुपये) है. भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी सामने आनी अभी बाकी है. मोबाइल फोन को ग्राहक आज से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे और प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ पिक्सल वॉच भी मिलेगी.
google pixel fold price foldable phone launch review rjv
Related articles