Meri LiFE App Launched: सरकार ने क्लाइमेट चेंज से निपटने में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन मेरी लाइफ (My Life) की शुरूआत की है. यह ऐप लाइफ की कांसेप्ट से प्रेरित है, जिसकी परिकल्पना 26वें यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड क्लाइमेट कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस ऐप का उद्देश्य व्यर्थ उपभोग के बजाय सचेत और सुविचारित उपयोग को बढ़ावा देना है. लाइफ का अभिप्राय पर्यावरण के लिए जीवनशैली से है.
government launches meri life app to increase youth participation in combating climate change sbh
Related articles