Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyHyundai Exter Design: टाटा पंच को टक्कर देने आ रही माइक्रो SUV...

Hyundai Exter Design: टाटा पंच को टक्कर देने आ रही माइक्रो SUV की सामने आयी पहली झलक

Hyundai Exter SUV Design: ह्युंडई मोटर अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. देश में इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा. टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच ने कम समय के अंदर ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बड़ी जगह बना ली है. ऐसे में ह्युंडई एक्स्टर के लिए टाटा पंच से मुकाबला आसान नहीं होगा. ह्युंडई मोटर ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्स्टर के लिए मार्केट में बड़ा बज बना रखा है. इस छोटी कार को लेकर कंपनी की ओर से लगातार नयी-नयी जानकारियां आ रही हैं. इसी क्रम में ह्युंडई ने अपनी एक्स्टर का डिजाइन स्केच जारी किया है और इसके साथ फ्रंट के साथ कुछ और डीटेल्स भी सामने आ चुके हैं.

आपको बता दें कि ह्युंडई मोटर की माइक्रो एसयूवी एक्स्टर आनेवाले हफ्तों में अपने लॉन्च से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. खबरों की मानें, तो यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी ग्रैंड i10 नियॉस वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन यह ग्लोबल मार्केट में बिकनेवाली कैस्पर से काफी डिजाइन इंस्पिरेशन लेती है. ह्युंडई एक्सटर को कोडनेम एआई3 के नाम से जाना जाता है. यह कंपनी के कैस्पर एसयूवी से प्रेरित है. ह्युंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment