Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyInstagram Down: ठप रहने के बाद दुरुस्त हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स हुए परेशान

Instagram Down: ठप रहने के बाद दुरुस्त हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स हुए परेशान

Instagram Outage News: फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण दुनियाभर के यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा. Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram की सर्विसेज सोमवार को ठप हो गईं. हालांकि, अब इंस्टाग्राम वापस ठीक तरह से काम कर रहा है. एक टेक्निकल खामी के चलते हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के प्रवक्ता ने बताया- एक टेक्निकल खामी के चलते कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में दिक्कत हुई. हमने जल्द ही समस्या झेल रहे उन सभी यूजर्स के लिए खामी को दूर कर दिया जो इससे प्रभावित थे. जिन्हें इंस्टाग्राम को लेकर समस्या हुई, उनमें भारत सहित दुनियाभर के यूजर्स शामिल थे.

आउटेज रिपोर्ट करनेवाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम आज सुबह 4:00 बजे के करीब डाउन हुआ और दुनियाभर के लगभग 1.8 लाख यूजर्स ने आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया. रिपोर्ट करनेवाले कुल यूजर्स में से 87 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे थे, 9 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम की वेबसाइट को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे, वहीं 4 प्रतिशत अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. इनमें भारत में 10,000 से अधिक यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया, जिसमें 42 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन, 41 प्रतिशत ने इंस्टाग्राम ऐप के साथ और 16 प्रतिशत यूजर्स ने अकाउंट लॉगिन में समस्या को लेकर शिकायत की.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment