Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyiPhone 14 to be Available in Rs. 39,323 During Amazon Great Summer...

iPhone 14 to be Available in Rs. 39,323 During Amazon Great Summer Sale

दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की नई सीरीज को पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। Amazon Great Summer Sale में  इस सीरीज के iPhone 14 को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। इस डिस्काउंटेड रेट में बैंक डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स शामिल होंगे। यह सेल 4 मई से शुरू होगी। 

एमेजॉन ग्रेट समर सेल के दौरान आईफोन 14 को 39,293 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एमेजॉन प्राइम का एक्सक्लूसिव ऑफर है और कस्टमर्स को इस प्राइस पर यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने के साथ ही अन्य ऑफर्स का इस्तेमाल करना होगा। इस सेल में आईफोन 14 का डिस्काउंटेड प्राइस 66,999 रुपये होगा। कस्टमर्स इस पर ICICI Bank और Kotak Bank का 375 रुपये का डिस्काउंट और 2,331 रुपये का Amazon Pay क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कैशबैक ले सकेंगे। इसके अलावा कस्टमर्स को 5,000 रुपये का Amazon Pay रिवॉर्ड मिल सकता है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर कस्टमर्स को 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इन सभी ऑफर्स को जोड़ने 20,000 रुपये के पूरे एक्सचेंज बेनेफिट को लेने पर आईफोन 14 का प्राइस 39,293 रुपये होगा। 

इस डील के लिए एमेजॉन के लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि आईफोन 12 और आईफोन 11 पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 2,481 रुपये का Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक  लेने पर कस्टमर्स को आईफोन 14 के लिए 42,143 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अन्य ऑफर्स समान होंगे। 

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.1 सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसमें Apple का A15 बायोनिक चिप दिया गया है। इसका 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा 1.9 um के सेंसर और f/1.7 अपार्चर के साथ है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 अपार्चर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा f/1.9 अपार्चर के साथ है। एपल की इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पिछले वर्ष कंपनी की भारत में बिक्री बढ़ने में आईफोन 14 सीरीज का बड़ा योगदान रहा है। एपल की देश में प्रोडक्शन बढ़ाने की भी योजना है। 
 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment