Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyiQoo Offers Big Discount on iQoo 11 5G, iQoo 9 Series Price...

iQoo Offers Big Discount on iQoo 11 5G, iQoo 9 Series Price in India during Third Anniversary Sale

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iQoo की थर्ड एनिवर्सरी सेल पर भारत में iQoo 11 5G पर डिस्काउंट दिया जा रहै। यह सेल बुधवार से शुरू हुई है और 24 अप्रैल तक चलेगी। कंपनी ने iQoo 9 और iQoo 9 Pro स्मार्टफोन्स के प्राइसेज भी घटाए हैं। इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स शामिल हैं। 

कंपनी ने बताया कि iQoo 11 5G को 49,999 रुपये के डिस्काउंट वाले प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसका लिस्टेड प्राइस 59,999 रुपये है। यह डिस्काउंट इसके बेस वेरिएंट पर उपलब्ध है। Amazon की साइट पर इसका मौजूदा प्राइस 54,990 रुपये का है। सेल के दौरान iQoo 9 और iQoo 9 Pro को क्रमशः 39,990 रुपये और 30,990 रुपये में बेचा जा रहा है। एक प्राइस ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, एमेजॉन पर इनका मौजूदा प्राइस क्रमशः 44,990 और 35,990 रुपये का है। 

iQoo 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच 2K E6 AMOLED डिस्प्ले 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 SoC 16 GB तक के LPDDR5x RAM के साथ है। इसका 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और ISOCELL GN5 सेंसर है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा एंबिएंट लाइट सेंसर, कम्पास और गायरोस्कोप दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C पोर्ट, GPS, OTG और NFC हैं। इसकी 5,000 mAh की बैटरी है जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है क इसकी बैटरी को 8 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। iQoo के भारत में CEO, Nipun Marya ने हाल ही में Gadgets 360 को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि Z सीरीज के पिछले स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह लॉन्च के एक दिन में ही एमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया था। कंपनी ने देश में अपने स्मार्टफोन्स की रेंज तेजी से बढ़ाई है। 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment