Jio Cinema Premium Plan Price: जियो सिनेमा IPL 2023 के बाद अपने यूजर्स को मुफ्त में कंटेंट उपलब्ध कराना बंद करने जा रहा है. नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो की तरह जियो सिनेमा ने भारत में अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है. भारत में जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्लान की घोषणा की गई है, जिसकी कीमत 999 रुपये है. इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 12 महीनों के लिए सारा कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध करायेगी.
जियो सिनेमा ऐप पर जल्द ही यूजर्स हैरी पॉटर, गेम ऑफ थ्रोन्स, सक्सेशन और डिस्कवरी जैसे मूवी और शोज देख सकेंगे. इसके लिए मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम18 ने हॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स के साथ डील की है. इस डील के बाद जियो सिनेमा अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार को सीधी टक्कर देगा. जियो सिनेमा के प्लान के तहत यूजर्स अपने अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार जियो सिनेमा ऐप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.
जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत आपको जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स की तरह सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जियो सिनेमा ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये रखी है. इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 12 महीनों के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन देगी.