Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMahindra की सबसे सस्ती SUV ने सबके छक्के छुड़ाये, जानें क्यों बनी...

Mahindra की सबसे सस्ती SUV ने सबके छक्के छुड़ाये, जानें क्यों बनी भारतीयों की पसंद

mahindra bolero cheapest suv

Mahindra Bolero, Bolero Neo Price Sale: बोलेरो ने किफायती 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में डंका बजा दिया है. महिंद्रा की इस एसयूवी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में पेश होने के बाद से ही यह सबसे ज्यादा पसंदीदा एसयूवी भी रही है. हर महीने इसकी जोरदार बिक्री हो रही है. बीते फाइनेंशियल ईयर में इस एसयूवी को एक लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा.

mahindra bolero registers record sales

लॉन्च के बाद से महिंद्रा बोलेरो की अब तक बिक्री के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. साल 2000 में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. छोटे शहरों में बोलेरो का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. कंपनी का कहना है कि हर उम्र के लोगों को बोलेरो पसंद आ रही है और इसी वजह से इस एसयूवी ने अब तक 14 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

mahindra bolero utility vehicle

महिंद्रा एंड महिंद्रा कहती है कि बोलेरो एसयूवी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बोलेरो-बैज एसयूवी का सक्रिय रूप से फॉरेस्ट्री, फायर फाइटिंग, इरिगेशन, पब्लिक वर्क्स, एमर्जेंसी सर्विसेज और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नगर निगमों और सरकारी विभागों में इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस विभाग, सेना और अर्धसैनिक बलों ने विभिन्न परिचालन वातावरणों में अपनी मजबूती और प्रदर्शन के लिए बोलेरो पर भरोसा किया है.

mahindra bolero classic price specs facts

बोलेरो क्लासिक साल 2000 में लॉन्च की गई थी. तब से यह देश के ग्रामीण इलाकों की खासतौर पर पसंद बनी हुई है. यह डीजल इंजन के साथ आती है, जिससे एसयूवी को 55.9 किलोवॉट की पावर मिलती है. साथ ही इसमें एबीएस, एयरबैग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम, बीएस-6 इंजन आता है. इसकी औसत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है.

mahindra bolero neo price specs facts

बोलेरो की नियो जुलाई 2021 में लॉन्च की गई थी. ग्रामीण इलाकों के साथ इसे शहरी क्षेत्रों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. क्लासिक की ही तरह यह भी सिर्फ डीजल इंजन में आती है. इसमें मिलनेवाले डीजल इंजन से एसयूवी को 73.5 किलोवॉट की पावर मिलती है. इसमें माइक्रो हाइब्रिड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ब्लू सेंस ऐप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी औसत एक्स-शोरूम कीमत 9.62 लाख रुपये से शुरू होती है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment