Mahindra Bolero Maxx Pik-Up New Range: अपनी एसयूवी कारों के लिए पॉपुलर कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने नयी बोलेरो मैक्स पिक-अप लॉन्च की है. नया बोलेरो पिक-अप ट्रक दो सीरीज – एचडी और सिटी में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 7.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसे कुल चार वेरिएंट में लाया गया है. एचडी सीरीज 2.0 लीटर, 1.7 लीटर एल, 1.7 लीटर और 1.3 लीटर; वहीं सिटी सीरीज 1.3 लीटर, 1.4 लीटर, 1.5 लीटर और CNG वेरिएंट में आया है.
mahindra mahindra introduces new range of bolero maxx pik up rjv
Related articles