Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMaruti Fronx से लोहा लेने नये अवतार में आ रही Nissan Magnite,...

Maruti Fronx से लोहा लेने नये अवतार में आ रही Nissan Magnite, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

Nissan Magnite Special Edition: जापान की बड़ी ऑटो मेकर कंपनी Nissan ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite के नये स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन SUV को GEZA नाम दिया है. इसमें कंपनी ने कुछ एडवांस्ड फीचर्स शामिल किये हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसकी कीमत का खुलासा आगामी 26 मई को किया जाएगा.

भारत में सस्ती एसयूवी के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं. मारुति सुजुकी ने हाल ही में बलेनो पर बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी Maruti Fronx लेकर आयी है. इसी बजट सेगमेंट में टाटा पंच को भी शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि निसान की बेस्ट सेलिंग कार मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन एसयूवी मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) 10 लाख से कम बजट वाली एसयूवी के बीच अपनी जगह जमाएगा.

Magnite GEZA स्पेशल एडिशन में प्रीमियम ऑडियो और इन्फोटेनमेंट एक्सपीरिएंस मिलेगा. निसान इंडिया ने नयी मैग्नाइट के गीजा स्पेशल एडिशन को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के लिए बहुत से फीचर्स दिये हैं. इस स्पेशल एडिशन को जापानी थिएटर और उनकी एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है.

निसान की नयी मैग्नाइट के गीजा स्पेशल एडिशन में बड़े साइज का 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा, जो हाई रिजॉल्यूशन वाला है. इस स्क्रीन के साथ कंपनी ने जेबीएल के स्पीकर्स दिये हैं और यहां ग्राहकों को ऐपल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा. स्पेशल एडिशन को ट्रैजेक्टरी रियर कैमरा भी मिला है, जो यूजर को कार पार्क करने में सहूलियत देता है. इसके अलावा, निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन के साथ मोबाइल से कंट्रोल होने वाली एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, शार्क फिन एंटेना भी दिया गया है. निसान इस एडिशन के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाले दोनों इंजन विकल्प उपलब्ध करा सकती है जिनमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment