Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMaruti Suzuki ने रीकॉल की Baleno की 7213 यूनिट्स, कार में आई...

Maruti Suzuki ने रीकॉल की Baleno की 7213 यूनिट्स, कार में आई यह दिक्कत

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह बलेनो आरएस मॉडल की 7,213 इकाइयों को वापस मंगा रही है. कंपनी को आशंका है कि इस कार के वैक्यूम पंप (ब्रेक फंक्शन में मदद देने वाला पुर्जा) में खामी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि 27 अक्टूबर 2016 से एक नवंबर 2019 के बीच विनिर्मित इस मॉडल के वाहनों को वापस लिया जाएगा.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, ऐसी आशंका है कि ब्रेक फंक्शन में मदद करने वाला वैक्यूम पंप में संभवत: खराबी है. प्रभावित वाहन में ब्रेक पैडल को दबाने में मुश्किल भी आ सकती है. कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहनों के मालिकों को मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलर कार्यशालाओं से खराब कलपुर्जों को बदलने के बारे में जानकारी मिलेगी. इन्हें नि:शुल्क बदला जाएगा.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह 24 जून 2022 से सात जुलाई 2022 के बीच विनिर्मित अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल के 676 वाहनों के लिए सर्विस अभियान भी चलाएगी, उसमें भी आगे के ड्राइवशाफ्ट में खामी होने की आशंका है. इस वर्ष जनवरी में कंपनी ने आल्टो के10, एस-प्रेसो, इको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रांड विटारा में एयरबैग कंट्रोलर में खामी की वजह से 17,362 इकाइयां वापस ली थीं.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment