Maruti Suzuki New Launch: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपने सुपर कैरी (Super Carry) मिनी ट्रक का ज्यादा पावरफुल अवतार पेश किया है. कंपनी ने Super Carry लाइट कमर्शियल व्हीकल को अपग्रेड किया है जो पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का नया और अपडेटेड एडिशन पेश किया है. इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन के 1.2 लीटर वाले पेट्रोल संस्करण के दाम 5.15 से 5.30 लाख रुपये के बीच और सीएनजी संस्करण की कीमत 6.15 से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, नयी सुपर कैरी को लेकर हमें भरोसा है कि यह हमारे वाणिज्यिक ग्राहकों और उनके साझेदारों की सफलता में आदर्श सहयोगी साबित होगी. इस वाहन को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 1.5 लाख से अधिक इकाई की बिक्री हो चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ)