Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMaruti Suzuki: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल BSVI फेज II मानकों पर...

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल BSVI फेज II मानकों पर अपग्रेड, यह सुरक्षा फीचर हुआ शामिल

Maruti Suzuki BSVI Phase II Update: देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के सभी व्हीकल्स अब कड़े एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे. कंपनी ने भारत स्टेज-6 (बीएस-VI) सिस्टम के तहत एमिशन नॉर्म्स का सख्ती से पालन करने के लिए अपने सभी सेगमेंट की गाड़ियों को अपडेट किया है.

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सभी हैचबैक, सेडान, एमपीवी (मल्टी-पर्पस युटिलिटी व्हीकल्स), एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और कमर्शियल व्हीकल्स अब नये बीएस-vi के दूसरे स्टेज के रियल ड्राइविंग एमिशन रेगुलेशन के अनुसार होंगे. इसके साथ ही, यह ई-20 फ्यूल यानी 20 पर्सेंट एथनॉल मिक्स्ड फ्यूल के भी अनुकूल हैं.

बीएस-VI स्टैंडर्ड्स के दूसरे स्टेज का मुख्य आधार रियल ड्राइविंग एमिशन रेगुलेशन है. इसमें कहा गया है कि नया वास्तविक ड्राइविंग एमिशन कंप्लाएंस सिस्टम के तहत मारुति सुजुकी की कारों में एमिशन कंट्रोल सिस्टम की रियलटाइम मॉनीटरिंग के लिए एक अल्ट्रा-मॉडर्न सिस्टम होगा. यह किसी भी गड़बड़ी के मामले में ड्राइवर को अलर्ट करेगा.

मारुति की कार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) सिस्टम से लैस होगी. इस सिस्टम से गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का एमर्जेंसी की स्थिति में भी कार पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहता है. कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर सीवी रमन ने कहा, मारुति सुजुकी में हम अपने व्हीकल्स से एमिशन को कम करने के लिए हमेशा नये उपाय कर रहे हैं. सरकार का नये बीएस-VI दूसरे स्टेज के पारामीटर्स को शामिल करने का कदम व्हीकल्स से उनके पूरे जीवनकाल में एमिशन को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी फिलहाल देश में 15 मॉडल बेचती है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment