Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMG Comet को कहा कार्टून, तो Tata Tiago EV को बताया टैक्सी......

MG Comet को कहा कार्टून, तो Tata Tiago EV को बताया टैक्सी… और भिड़ पड़े दोनों ऑटोमेकर्स!

Tata Tiago vs MG Comet Viral Ad-War: ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने हाल ही में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Affordable Electric Car) एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इस 4 सीटर कार का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से होना है. कीमत और फीचर्स के मामले में कॉमेट ही टियागो के आसपास टिकती है. और एमजी कॉमेट के लॉन्च से पहले तक टाटा टियागो ही भारत की सबसे सस्ती सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. अब टाटा की टियागो ईवी का बेस मॉडल एमजी कॉमेट ईवी से 71 हजार रुपये सस्ता है. ऐसे में सोशल मीडिया में ऐसे खबरें आ रही हैं कि टाटा मोटर्स ने कॉमेट की लॉन्चिंग पर एमजी मोटर की खिंचाई की है.

टाटा टियागो ईवी के समर्थन में सोशल मीडिया में हाल ही में एक ग्राफिक जारी किया गया है. इस ग्राफिक के जरिये एमजी कॉमेट पर कटाक्ष किया गया है. ग्राफिक में लिखा है- ओन अ कार, नॉट अ कार्टून. इसका मतलब हुआ- कार के मालिक बनें, न कि कार्टून के. ग्राफिक में एक एनिमेटेड कार भी दिखाई दे रही है, जो देखने में एमजी कॉमेट जैसी लगती है.

वहीं, सोशल मीडिया में एक और ग्राफिक चल रही है. इसमें एमजी मोटर के समर्थन में टाटा टियागो ईवी की खिंचाई की गई है. दिखाया गया है कि इस ग्राफिक में लिखा है- ड्राइव समथिंग सेक्सी एंड से टाटा टू टैक्सी. यानी एक बेहतरीन कार ड्राइव करें और टैक्सी जैसी कारों को अलविदा कहें. इस ग्राफिक में टाटा टियागो नजर आ रही है.

ऐसी चर्चा है कि पहला ग्राफिक टाटा मोटर्स की तरफ से आया, जिसमें नयी लॉन्च एमजी कॉमेट ईवी का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई. इसके बदले में एमजी मोटर ने टाटा की टियागो ईवी का मजाक उड़ाने की कोशिश की. हालांकि, टाटा मोटर्स ने यह साफ कर दिया है कि एमजी कॉमेट का मजाक उड़ानेवाले जिस ग्राफिक को टाटा मोटर्स का बताया जा रहा है, वह उसकी तरफ से जारी नहीं किया गया है. यह किसी और की शरारती करतूत है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment