Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMG Comet EV: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार धूम मचाने को...

MG Comet EV: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार धूम मचाने को तैयार, कल होगी कीमत, फीचर्स और वैरिएंट्स की घोषणा

MG Comet EV: एमजी मोटर्स ने कुछ ही दिनों पहले देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को पेश किया था. हालांकि, जिस समय कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था उस समय इसके कीमत, फीचर्स और वैरिएंट्स को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की थी. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार से जुड़े कई तरह के बड़े खुलासे कल कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी MG Comet EV को खरीदने की सोच रहे हैं तो, आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, कीमत और वैरिएंट्स से जुड़ी कुछ जानकारियां देने वाले हैं. इन सभी चीजों को जानने के बाद आपको एक सही इलेक्ट्रिक कार चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.

MG Comet EV Features

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट दी गयी है. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इंटीरियर से अगर देखा जाए तो इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट क्लस्टर, एपल आईपॉड शेप्ड स्टीयरिंग बटन्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्वीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, स्पीकर, ड्यूल टोन इंटीरियर, एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, 12-V चार्जिंग पोर्ट्स, ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइविंग मोड्स भी मिल सकते हैं

MG Comet Dimensions

डाइमेंशन्स पर नजर डालें तो इस कार की लंबाई 2,974mm, चौड़ाई 1631mm और व्हीलबेस 2,010mm का है. वहीं, कंपनी ने इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

MG Comet Battery

MG ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3kWH बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और कंपनी की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं. जानकारी के लिए बता दें इस कार का रियर एक्सल माउंटेड PMS इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की मैक्स पावर और 110nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं, इसकी बैटरी को महज 5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है जबकि, 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे 7 घंटे तक का समय लग जाता है.

MG Comet EV Price

अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये रखी है. MG ZS EV के बाद कंपनी की तरफ से यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment