MG Comet vs Tiago EV: साइज मैटर्स
टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक कार से एमजी कॉमेट काफी छोटी है. कॉमेट में दो दरवाजे और चार सीट हैं. वहीं, टियागो पांच दरवाजों और पांच सीट वाली एक रेग्युलर हैचबैक है. कॉमेट ईवी एक कॉम्पैक्ट कार है, जिसकी लंबाई तीन मीटर से कम है और इसे रोजमर्रा के शहरी आवागमन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है.