Thursday, June 8, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMobile Phone Explode Pocket Kerala Marottichal No Casualty Reported All Details

Mobile Phone Explode Pocket Kerala Marottichal No Casualty Reported All Details

केरल के त्रिशूर जिले में एक बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। घटना कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें देखा गया है कि व्यक्ति बैठा हुआ था, जब अचानक उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन में आग की लपटे उठने लगी। अच्छी बात यह है कि बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। हैरानी इस बात की है कि यह एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि फीचर फोन था। पिछले कुछ वर्षों में हमें स्मार्टफोन में आग लगने की कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। 

NDTV के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि राज्य में एक महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है। घटना उस समय की है, जब 76 वर्षीय व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।

रीजनल न्यूज चैनल मनोरमा न्यूज द्वारा शेयर CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति दुकान में बैठा था और अचानक उसकी शर्ट में रखे फोन ने आग पकड़ ली। आग अचानक लगी और बेहद तेजी से लपटों में बदल गई। गनीमत है कि बुजुर्ग ने समय रहते उस फोन को अपनी जेब से बाहर निकाल लिया और आग बुझा दी। रिपोर्ट कहती है कि यह स्मार्टफोन नहीं, बल्कि करीब 1,000 रुपये का फीचर फोन था। ब्रांड का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। 

यदि फोन समय पर बाहर नहीं निकलता, तो कपड़ों में आग फैल सकती थी और घटना एक बड़े हादसे के रूप में बदल सकती थी। रिपोर्ट कहती है कि सओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है। 

पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। इससे पहले, 24 अप्रैल को त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन फट जाने से मौत हो गई थी।

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment