Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMoto Edge 40 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की...

Moto Edge 40 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी

Moto Edge 40 Launched Globally: मोटोरोला ने आज ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट एज 40 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. शुरूआती दौर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूरोप और मिडल ईस्ट जैसे रीजन में पेश किया है. जानकारी के लिए बात दें यह एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है और इसकी कीमत भी 54,000 रुपये के करीब होने की आशंका जताई जा रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रॉसेसर के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसमें 4,400mAh की बैटरी दी है. फिलहाल इसे भारत में कबतक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है.

Motorola Edge 40 Features

Motorola Edge 40 के स्पेक्स और फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 6.55 इंच की एक बड़ी pOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह एक फूल एचडी+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. यह UFS 3.1 स्टोरेज है. Moto Edge 40 आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और OIS के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, इसका सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रावाइड शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है. मोटोरोला ने इसमें 4,400mAh का बैटरी दिया है और यह 65W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.

Motorola Edge 40 Price

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 599.99 यूरो (करीबन 54,000 रुपये) में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment