Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyMotorola Edge 40 with Mediatek 1100 Soc 8GB ram android 13 OS...

Motorola Edge 40 with Mediatek 1100 Soc 8GB ram android 13 OS spotted Geekbench site tipped to launch soon more details

Motorola Edge 40 Pro कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब ब्रैंड इसका बेस वर्जन यानि कि Motorola Edge 40 भी जल्द लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां सामने आ जाते हैं। Motorola Edge 40 को एक मिडरेंज स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो कि एक 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Dimensity 1100 चिपसेट दिया जा सकता है। चलिए फोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी आपको देते हैं, और बताते हैं कि बेंचमार्क लिस्टिंग में इसके कौन से स्पेक्स कंफर्म हो गए हैं। 

Motorola Edge 40 का लॉन्च अब नजदीक कहा जा सकता है। फोन Geekbench बेंचमार्क साइट पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में इस अपकमिंग Motorola फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म हो जाते हैं। मसलन कि इस फोन में आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS देखने को मिलेगा। साथ ही MediaTek चिपसेट भी यहां कंफर्म हो गया है।

fbndp1po

फोन MediaTek Dimensity 1100 के साथ बताया जा रहा है। यहां पर इसकी पेअरिंग में 8GB रैम भी दिखाई गई है। हालांकि इसमें और भी रैम ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। लेकिन बेस वेरिएंट 8GB रैम के साथ आ सकता है। 

d6ad11d

Photo Credit: Twitter/Roland Quandt

मोटोरोला के Edge 40 ने सिंगल कोर में 1,105 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 3,542 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। यहां पर एंड्रॉयड का वर्जन 13 कंफर्म हो गया है जिसके ऊपर My UX कस्टम स्किन देखने को मिल सकती है। मोटोरोला एज 40 के बारे में इससे पहले भी लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में टिप्स्टर रोलांड (@rquandt) ने इसके डिजाइन और कलर वेरिएंट को लेकर खुलासा किया था। फोन में मेजैंटा कलर वेरिएंट भी बताया गया है। साथ ही यहां फोन का डिजाइन भी सामने आता है जिसमें इसके कर्व्ड डिस्प्ले को देखा जा सकता है। 
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, अभी तक जो लीक्स सामने आए हैं, उनमें कहा गया है कि इसमें 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। फोन के डिस्प्ले में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। कैमरा के लिए फोन रियर में ट्रिपल सेंसर सेटअप के साथ आ सकता है। मेन कैमरा 50MP का बताया गया है जिसके साथ में OIS सपोर्ट भी दिया जा सकता है, और साथ में LED फ्लैश भी होने की बात कही गई है। Motorola Edge 40 लेटेस्ट अपडेट Gadgets 360 पर पाने के लिए जुड़े रहें। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment