Nokia XR30 स्मार्टफोन एक रग्ड स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसके रेंडर्स लीक हो गए हैं। इससे पहले फोन को Nokia Sentry 5G कहा जा रहा था जिसके अब Nokia XR30 के रूप में लॉन्च होने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं, इस फोन के रेंडर्स भी सामने आ गए हैं जिसमें इसका फ्रंट और रियर डिजाइन भी देखा जा सकता है। Winfuture.de की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में रियर में दो कैमरा देखने को मिल सकते हैं जिसके साथ फ्लैश का सपोर्ट होगा। यहां पर XR लिखा हुआ भी देखा जा सकता है, जहां पहले Zeiss ब्रैंडिंग देखने को मिलती थी।
Photo Credit: Winfuture.de
फ्रंट डिजाइन की बात करें इस नोकिया फोन में पंच होल डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके बेजल्स काफी मोटे होने वाले हैं। यह रग्ड स्मार्टफोन शॉक प्रूफ होगा, इसमें वाटर रसिस्टेंट फीचर भी होगा। कंपनी की ओर से अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन अफवाहों के मुताबिक इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 64MP का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद हो सकता है।
Nokia XR30 में 4600mAh बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ में 33W फास्ट चार्जिग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। फ्रंट में यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इसके एंड्रॉयड वर्जन के बारे में अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह 5G कनेक्टिविटी वाला डिवाइस होगा। इससे पहले कंपनी Nokia XR20 भी लॉन्च कर चुकी है।