Thursday, June 8, 2023
Google search engine
HomeTechnologynothing phone 2 specifications leaked display battery cameras variants launch summer with...

nothing phone 2 specifications leaked display battery cameras variants launch summer with 12GB RAM 50MP Camera 5000mAh battery

नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) की चर्चाएं जोरों पर हैं। ब्रिटिश स्‍टार्टअप ने अपकमिंग स्‍मार्टफोन की कुछ डिटेल्‍स हाल में टीज की थीं। इससे लॉन्‍च टाइमलाइन और डिजाइन के संकेत मिलते हैं। अब टिप्‍सटर्स भी फोन की खूबियों को शेयर कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग नथिंग स्‍मार्टफोन में क्‍या कुछ खास होने वाला है। कहा जा रहा है कि फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है, यानी यह डिवाइस भारत में भी लॉन्‍च के लिए तैयार है। 

टिपस्टर Sunary Gourkhede (@Tech_Wallah) ने दो ट्वीट्स शेयर किए हैं। इनमें ‘नथिंग फोन 2′ का एक आर्टिस्‍ट्स रेंडर भी शामिल है। ये रेंडर ट्विटर यूजर Ben Geskin के हैं। दावा किया गया है कि अपकमिंग ‘नथिंग फोन 2′ में 120Hz के स्‍क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड पैनल होगा। फोन में फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जाएगा।  

गौरखेड़े के मुताबिक, यह स्‍मार्टफोन स्नैपड्रैगन के 8+ जेन 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। हम उम्‍मीद कर सकते हैं कि रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य कैमरे दिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि यह फोन एनएफसी, वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G रेडियो के साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा, जो आईफोन 14 सीरीज में मिलने वाले इमरजेंसी एसओएस जैसे फीचर की तरह काम कर सकता है। 

बात करें फोन के डिजाइन की तो नथिंग फोन 1 की तरह ही अपकमिंग स्‍मार्टफोन में भी ग्लिफ इंटरफेस दिया जा सकता है। रियर और फ्रंट पैनल्‍स ग्‍लास के बने होंगे साथ में एल्‍युमीनियम फ्रेम होगा। यह स्‍मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से पैक हो सकता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वायरलेस चार्जिंग और आईपी रेटिंग के बारे में अभी जानकारी नहीं है। ‘नथिंग फोन 2′ में फोन 1 की तरह ही स्टीरियो स्पीकर और दो माइक दिए जा सकते हैं। 

टिप्सटर के मुताबिक, अपकमिंग हैंडसेट 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी, टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की बात कही गई है। ये सभी जानकारियां आधिकारिक नहीं हैं, इसलिए आप इन स्‍पेसि‍फ‍िकेशंस को गंभीरता से ना लें। 
 

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment