सामने आयी जानकारी के मुताबिक Meta जल्द ही व्हाट्सएप वेब प्लैटफॉर्म पर बड़े बदलाव करने वाली है. WABetaInfo के रिपोर्ट्स की माने तो कुछ ही समय के अंदर व्हाट्सएप पर एक अपडेटेड चैट शेयर शीट और रिडिजाइन्ड इमोजी पैनल को इंट्रोड्यूस किया जा सकता है. इस बदलाव का फायदा मुख्य तौर पर WhatsApp Web प्लैटफॉर्म यूजर्स को मिलेगा. बता दें व्हाट्सएप वेब यूजर्स को फिलहाल मेन्यू का ऑप्शन मैसेज बार के लेफ्ट साइड पर पेपरक्लिप आइकन के जरिए दिया गया है. इस ऑप्शन में यूजर्स को कॉन्टेक्ट, डॉक्यूमेंट, पॉल और कैमरा जैसे ऑप्शन अलग-अलग आइकन के साथ दिए गए हैं. कंपनी का मानना है कि यह इंटरफेस और डिजाइन यूजर्स को कन्फ्यूजन में डाल देता है और इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने नये इंटरफेस डिजाइन को पेश करने का फैसला लिया है.
now using whatsapp web will be even easier users to get new interface design read complete story sbh
Related articles