Monday, May 29, 2023
Google search engine
HomeTechnologyNubia Z60 Fold with 12GB ram 5000mAh battery Snapdragon 8 chip Specifications...

Nubia Z60 Fold with 12GB ram 5000mAh battery Snapdragon 8 chip Specifications Launch Timeline Leaked more details

ZTE के स्वामित्व वाली Nubia की ओर से पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Nubia Z60 Fold हो सकता है जो जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑनलाइन लीक्स का सिलसिला इसे लेकर शुरू हो गया है। फोन में 7.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले बताया जा रहा है। इसमें Snapdragon 8 सीरीज का चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 5000mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आने की बात कही गई है। आइए जानते हैं कि फोन के बारे में लेटेस्ट लीक क्या जानकारी लेकर आया है। 

Nubia Z60 Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक्स में बाहर आना शुरू हो गए हैं। कंपनी के अपकमिंग डिवाइस के डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। जाने माने टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने प्राइसबाबा के साथ मिलकर इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। फोन के साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की बात कही गई है। यह तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। डिवाइस का मॉडल नम्बर भी यहां मेंशन किया गया है जो कि NX801J बताया गया है। 

टिप्स्टर ने नुबिया जेड60 फोल्ड के स्पेसिफिकेशंस भी यहां पर बताए हैं। संभावित रूप से फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें 5000एमएएच की बड़ी बैटरी मिल सकती है जिसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। लीक में कहा गया है कि इसमें Snapdragon 8 सीरीज का चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Nubia Z60 Fold स्मार्टफोन के बारे में अभी कंपनी की ओर से पुष्टि होना बाकी है। इसलिए इस खबर को पूरी तरह से सच नहीं माना जा सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इस डिवाइस को लेकर धीरे धीरे जानकारी बाहर करना शुरू कर सकती है। Samsung, Vivo, Motorola, Oppo, Xiaomi, Huawei और Tecno जैसे ब्रैंड्स के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में देखना होगा कि ZTE की Nubia अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ क्या अलग पेश करती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

Entertainment